Thursday, October 30, 2014

क्या औरत की भी माँ होती है?

औरत होकर ये तेवर
किसने दी तुम्हें इजाजत 
चीखने -चिल्लाने की
ये तो है मर्दों का हुनर

क्यों रुँधता है गला 
सूख जाती हैं आँखे 
खुद ही तो चुना था अपना धन 
रीति-रिवाज और सामाजिक बंधन

कहाँ है बेटी तेरी माँ 
जो पोछती तेरे आंसू 
भरते तुम्हारे भी जख़्म

मत भर झूठा दंभ कि 
तुम्हारी भी “माँ" होती है
अगर यह सच है तो बता 
क्यों चुपचाप यूं 
मझधार में अकेले ही रोती है

आगे से तू भी 
बेटी की माँ बन
उसे पराया न बना
अधिकारों की बात मत कर

पहले बन एक ‘औरत’ की माँ 
जो भरती है आत्मविश्वास 
देती है संबल 
सुख-दुख में 
देती है साथ, और
अपना कहने का हक

(रचना त्रिपाठी) 

 

10 comments:

  1. बेटी होती है 'परायी'
    ये परायी बहुत पीड़ादायी है बेटियों के लिए
    वैसे माँ के लिए बेटी कभी परायी नहीं होती
    सुन्दर !

    ReplyDelete
  2. माँ को ही जागना होगा ... अपने लिए सबसे पहले तभी बेटी में भी साहस आएगा ... प्रभावी रचना ...

    ReplyDelete
  3. very nice.

    http://hindikavitamanch.blogspot.in/

    ReplyDelete
  4. हर स्त्रीत्व को अपने आत्मसम्मान को सम्भालना होगा.

    ReplyDelete
  5. Sanvedansheel prantu ab har stri ko jaagna hoga .. Ladna hoga apna mahaatv samjhna hoga ,... Lajawaab !!

    ReplyDelete
  6. सुन्दर रचना | माँ करो ना याद कि तुम भी थी बेटी
    फिर आज कैसे बनी पराई तुम्हारी अपनी बेटी |

    ReplyDelete

आपकी शालीन और रचनात्मक प्रतिक्रिया हमारे लिए पथप्रदर्शक का काम करेगी। अग्रिम धन्यवाद।