मेरे अज़ीज हिन्दी चिठ्ठाकार सज्जनों,
एक जद्दोजहद मेरे मन में बहुत दिनों से थी। ...आज उसे परे धकेलकर मैने फ़ैसला कर ही लिया। जी हाँ, मैने अपना एक अलग ब्लॉग बना लिया है। मैं हिन्दी भाषा और टाइपिंग की बहुत अच्छी जानकार नहीं हूँ। बस मुझे टूटी-फूटी ही आती है। लेकिन बातें मन में बहुत सी हैं जो आप से बाँटने का मन करता है। हिम्मत कर रही हूँ तो इसलिए कि यहाँ तक की यात्रा मैने सत्यार्थमित्र के माध्यम से की है, थोड़ा बहुत जान गयी हूँ। आप सबका लिखा पढ़ती रही हूँ और इस सब में पतिदेव का साथ भी मिलता रहा है।
अलग इसलिए होना पड़ा कि कई बार इनके मानक में मेरी टूटी-फूटी फिट नहीं बैठ पाती है। मेरे लिखे को ये ‘और सुधार के लायक’ बताकर किनारे कर देते हैं। मन मसोस कर रह जाता है।
इसे एक विद्रोह न समझा जाय बल्कि मुक्त आकाश में स्वतंत्र होकर उड़ने की व्यग्रता मान कर उत्साहबर्द्धन किया जाय। पतिदेव तो धकिया ही रहे हैं, आगे बढ़ने के लिए।
आज तीस अप्रैल को इसे प्रारम्भ करने की एक खास वजह भी है। हमारी शादी को आज दस साल पूरे हुए हैं। आज मैं कुछ नया करना चाहती थी। सोचा, क्यों न आज से एक सिलसिला शुरू हो जिसमें एक आम गृहिणी की आवाज आप लोगों तक पहुँचायी जाय..!
मैं कोई प्रोफ़ेशनल लेखिका, कवयित्री या विचारक नहीं हूँ। लेकिन अखबारों की खबरें पढ़कर, टीवी देखकर या ब्लॉग्स में इस विचित्र दुनिया की तस्वीरें देखकर मेरा मन भी परेशान होता है। कुछ बातें अनगढ़ ही सही लेकिन एक भँवर सी भीतर से उठती तो हैं।
पुछल्ला:
डॉ. अरविन्द मिश्रा ने आज हमारी जोड़ी की तस्वीर तलाश किया जो थी ही नहीं। नहीं मिली तो किसी जोड़ा-जामा टाइप फोटू की फरमाइश भी कर दिए। हम ठहरे तकनीक से पैदल, सो शादी वाली फोटू यहाँ चेंप न सके। लेकिन एकदम ताजी फोटू भतीजे से खिंचवा ली है। आप भी देखिए :)
शादी की दसवीं वर्षगांठ की बहुत बहुत शुभकामनायें
ReplyDeleteआपका ब्लाग पढ़कर बहुत अच्छा लगा
आपके इस ब्लोग कि शुरुआत के लिये आपको बधाई ।
ReplyDeleteशादी की दसवी सालगिरह के लिये भी बधाई । धन्यवाद ।
बहुत मुबारक आपको शादी के दस साल।
ReplyDeleteहिम्मत और अभ्यास से करते लोग कमाल।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
आपका मुक्त कंठ से स्वागत है ,और शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें .
ReplyDeleteअपना ब्लाग शुरू करने की बधाई। विवाह वर्षगांठ की बधाई। लिखती रहें। आपका लेखन सहज है। बहुत अच्छा लगा।
ReplyDeleteपरिणय दशाब्दि जयंती पर एकनिष्ठ दाम्पत्य की अनंत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteकहीं कुछ भी टूट फूट तो नजर नहीं आती -जो ' कवयित्री ' सही लिख ले वह अगर ऐसी बात करे तो या तो यह अतिशय विनम्रता है या दैन्य है -आप की जोड़ी तो ऐसी है जो दूसरों/ अगलों में दैन्य भाव उत्पन कर दे !! लॉन्ग लिव त्रिपाठी दम्पति !
हाँ यह आश्वस्त भी कर दें कि पतिदेव की सहधर्मिणी तो रहेगीं लेकिन उनकी माउथ पीस नहीं बनेगीं ! खतरा आपसे नहीं पतिदेव प्रकार के प्राणी से हैं जो कभी कभी वे बातें जो वे अन्यान्य कारणों से खुद नहीं कह पाता या कहना चाहता अपनी अनुगामिनियों से कहलवा देता हैं !
पुनः बधाई , परिणयोत्सव को ब्लागगिंग के जरिये अविस्मर्णीय बनाने की यह सूझ भी जोरदार है !
रचना
ReplyDeleteविवाह की 10वीं वर्षगाँठ पर ढेरों शुभकामनाएं। सिद्धार्थजी के साथ तो हमेशा वार्तालाप होता रहा है लेकिन पहली बार पता लगा कि उनकी कलम में पैनी धार का स्रोत कहाँ है। आपको बधाई। आप अपने मन की बात इसी प्रकार लिखती रहें और हम पढ़ते रहें।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं ..स्वागत ब्लॉग जगत में.
ReplyDeleteविवाह के वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteसिद्धार्थ जी के ब्लॉग पर आपका लिखा हुआ पहले भी पढ़ा है. जैसा अनूप जी ने कहा, आपका लेखन बहुत स्वाभाविक है. आशा है और विश्वास भी कि आप बहुत अच्छा लिखेंगी.
वेलकम.
ReplyDeletesaadi ki saalgirah ki badhaion ke sath blog jagat me aapka swagat hai.badhiya suruaat hai bas jamaye rakhiyega.
ReplyDeleteशादी की सालगिरह मुबारक ..स्वागत है आपका ब्लाग जगत की दुनिया में
ReplyDeletebahut badhai ji.. aaj ke din se achha aur din kya ho sakta tha.. hame to tooti fruity ice cream bahut pasand hai to fir ye tooti footi kyo nahi pasand aayegi...
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई जी। और यह टूटी-फूटी नहीं टूटी-फ्रूटी (Tooty Fruity) है!
ReplyDeleteआपके लेखन की प्रतीक्षा रहा करेगी!
सालगिरह की बधाई और आज से हम हुए आपके नियमित पाठक ! गारंटी सहित :-)
ReplyDeleteहिन्दी ब्लॉगजगत में आपका स्वागत है. शादी की दसवीं वर्षगांठ की बहुत बहुत शुभकामनायें.
ReplyDeleteहिन्दी चिट्टजगत में स्वागत है।
ReplyDeleteशादी की सालगिरह की भी शुभकामनायें।
अरे वाह। भाभी जी बधाई शादी की सालगिरह के साथ ब्लॉग शुरू करने की। आखिर, आप भी इस चक्कर में फंस ही गईं। मैं इलाहाबाद आऊंगा तो, मिठाई चाहिए होगी।
ReplyDeleteरचना जी,
ReplyDeleteस्वागत है। वैसे टूटी-फूटी (ट्रूटी-फ्रूटी)का अलग ही स्वाद होता है।
स्वागत और वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभेच्छाएँ। आप दोनों का यह सौभाग्य अखंड,अक्षुण्ण व चिरजीवी हो।
ReplyDeleteस्वागत | प्रतीक्षा नियमित पोस्ट की | धन्यवाद अरविन्द मिश्रा जी का , जिनकी पोस्ट के माध्यम से आपका लिंक मिला |
ReplyDeleteswagat hae aapka
ReplyDeleteस्वागत है! स्वागत!!
ReplyDeleteसाथ ही साथ बधाई हो बधाई!!
हिन्दी चिट्ठाजगत में इस नये चिट्ठे का एवं चिट्ठाकार का हार्दिक स्वागत है.
मेरी कामना है कि यह नया कदम जो आपने उठाया है वह एक बहुत दीर्घ, सफल, एवं आसमान को छूने वाली यात्रा निकले. यह भी मेरी कामना है कि आपके चिट्ठे द्वारा बहुत लोगों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिल सके.
हिन्दी चिट्ठाजगत एक स्नेही परिवार है एवं आपको चिट्ठाकारी में किसी भी तरह की मदद की जरूरत पडे तो बहुत से लोग आपकी मदद के लिये तत्पर मिलेंगे.
शुभाशिष !
-- शास्त्री (www.Sarathi.info)
शादी की वर्षगांठ व ब्लोग शुरु करने की बधाई, आप के लिखे को पढ़ने का इंतजार रहेगा।
ReplyDeleteनयनाभिराम युगल -युग युगांतर का साथ रहे !
ReplyDeletesadi ke varshganth ki badhaiyan. is naye blog ke sath sath aap dono ke ujjwal bhavisya ke liye dher sari subhkamnayen.
ReplyDeleteशादी की वर्षगांठ की लख-लख बधाइयां। आपके सुखद दांपत्य जीवन की तरह ही आपका ब्लाग जीवन भी आपको खुशहाली व तरक्की प्रदान करे। शुभकामना...
ReplyDeleteदेखो जी, पैली बात तो जे है कि आपके ब्लॉग को पढ़कर कहीं से ये नहीं लगा कि आप नई नवेली हो ब्लॉगजगत पर्।
ReplyDeleteतात्पर्य यह कि आपकी लेखन शैली में एक अपनापन सा है, भगवान करे ये हमेशा बना रहे।
दूसरी बात यह कि विवाह की दसवीं वर्षगांठ पर हमारी बधाई स्वीकार करें भले ही जोड़ा-जामा टाइप फोटू न हो ( वैसे भी वो फोटू ज्ञान दद्दा जो जईसा सूट करता है हर किसी को नई कर सकता न)
तो फिर बधाई, मिठाई रही उधार
और साथ में थोक के भाव में शुभकामनाएं
शादी की दसवीं वर्षगांठ की बहुत बहुत शुभकामनाएं और ढ़ेर सारी बधाइयाँ ..,
ReplyDeleteआपका ब्लाग पढ़कर बहुत अच्छा लगा आगे खुल कर लिखें और बेहतर लिखें ..
और हाँ दम दार नाच के लिए हाज़िर है मेरे म्युझिकल ब्लोग्स ..,so listen and enjoy the event.. मक्
Rachna ji,
ReplyDeleteApkee shadee kee dasveen varshganth kee dheron shubhkamnaon ke sath hindi ke chittha jagat men apka svagat hai.
I also belong to Allahabad.
Aungee to apse jaroor miloongee.
Poonam
आपका नाम रचना है इसे ्सार्थक करती रहे बस। हिम्मत लगन और विश्वास की सदा जीत होती है। आपने अच्छा लिखा मेरे ब्लोग पर आने की जहमत उठाए। आपका स्वागत है।
ReplyDeleteबहुत अच्छा लिखा है
ReplyDeleteशादी की सालगिरह की हर्दिक शुभकामनाये
. मेरा भी इलाहाबादी साईट देखे और टिप्पणी दे
वर्ड वेरीफिकेशन हटा दे . इसके लिये तरीका देखे यहा
http://www.manojsoni.co.nr
and
http://www.lifeplan.co.nr
आपके इस ब्लोग कि शुरुआत के लिये आपको बधाई ।
ReplyDeleteशादी की दसवी सालगिरह के लिये भी बधाई । धन्यवाद ।
khubsurat. aapka swagat
ReplyDeleteबधाई हो ...ब्लाग में स्वागत है...
ReplyDeleteहिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है....
ReplyDeleteaaj aapki saari posts padha , sab kuch aisa hi kaha gaya hai ,jaisa ki aaspaas ho raha hai ..aapko aapki shaadi ki varshgaanth ke liye der si badhai ,,,,,,,
ReplyDeletemeri nayi kavita padhiyenga , aapke comments se mujhe khushi hongi ..
www.poemsofvijay.blogspot.com