हिन्दी भारत समूह से आने वाला एक सन्देश मिला। प्रेषक थे श्री भगवान दास त्यागी जी। इस अंग्रेजी सन्देश में The Ant and the Grasshopper नामक कहानी को आधार बनाकर भारतीय राजनैतिक समाज की एक विडम्बना को दर्शाया गया है। मुझे यह आख्यान अच्छा और सच्चा लगा। मैने यहाँ इसका भावानुवाद करने की कोशिश की है। आदरणीय त्यागी जी से क्षमा याचना के साथ मैने इसमें कुछ नयी बातें जोड़ भी दी हैं।
कथा – १
एक थी चींटी और एक था टिड्डा। गर्मियों का मौसम था। तेज गर्मी व कड़ी धूप में भी चींटी मेहनत करती, अपना घर बनाती और जाड़े के लिये भोजन जमा करती।
टिड्डा सोचता कि चींटी बेवकूफ है। वह हँसता, नाचता सारी गर्मी मजे से खेलकर-कूदकर बिता देता।
जाड़े का मौसम आया। कड़ी ठण्ड में चींटी अपने सुरक्षित घर की गर्माहट में रहकर पहले से जमा किया हुआ भोजन का आनन्द लेती हुई सुख चैन से रहती। टिड्डे के पास न भोजन था और न ही सिर छिपाने की जगह। वह खुले आकाश के नीचे ठ्ण्ड से ठिठुरता रहा और अन्ततः मर गया।
निष्कर्ष: परिश्रम का फल मीठा होता है
कथा – २
एक थी चींटी और एक था टिड्डा। गर्मियों का मौसम था। तेज गर्मी व कड़ी धूप में भी चींटी मेहनत करती, अपना घर बनाती और जाड़े के लिये भोजन जमा करती।
टिड्डा सोचता कि चींटी बेवकूफ है। वह हँसता, नाचता सारी गर्मी मजे से खेलकर-कूदकर बिता देता। जाड़े का मौसम आया। कड़ी ठण्ड में चींटी अपने सुरक्षित घर की गर्माहट में रहते हुये पहले से जमा किया हुआ भोजन का आनन्द लेती हुई सुख चैन से रहती। टिड्डे के पास न भोजन था और न ही सिर छिपाने की जगह।
ठण्ड से काँपते टिड्डे ने एक प्रेस कान्फ़रेन्स बुलाई। मास मीडिया के समक्ष इस बात की जाँच कराने की माँग उठा दिया कि आखिर चींटी को क्यों गर्म घर में रहने और पर्याप्त भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है जब कि उसके जैसे दूसरे जीव ठण्ड से ठिठुर रहे हैं और भूखों मर रहे हैं।
आपतक, ऐण्टीटीवी, एबीसी, सीएमएन, हण्डिया टीवी, और दूसरे तमाम चैनल ठ्ण्ड से काँपते ठिठुरते टिड्डे की तस्वीरें दिखाने लगते हैं। वही बगल के फ्रेम में आरामदेह और प्रचुर भोजन से लदी मेज के साथ चींटी का वीडियो प्रसारित हो रहा है। दुनिया इस विरोधाभास को देखकर आहत है। बेचारा गरीब टिड्डा इतने कष्ट में जीने को मजबूर है? उफ़्फ़् ये कैसी विडम्बना है? उसके प्रति संवेदना की लहर दौड़ जाती है।
चींटी के घर के सामने अन्धमति राय एक जोरदार प्रदर्शन आयोजित करती हैं।
बाधा डालेकर अन्य बहुत से टिड्डों को इकठ्ठा करके उनके साथ अनशन पर बैठ जाती हैं। उनकी माँग है कि जाड़े के मौसम में सभी टिड्डों का गर्म जलवायु के स्थान पर पुनर्वास करवाया जाय।
मायाजटी बयान देती हैं कि यह गरीब अल्पसंख्यकों व दलित टिड्डों के साथ घोर अन्याय है। मनुवादी चींटियों द्वारा किए गये अन्याय के विरुद्ध टिड्डासमाज को एकजुट रहने का नारा देती हैं।
एम-नास्टी(aim-nasty) इण्टरनेशनल, संयुक्तराष्ट्र संघ(UN- unnecessary nuiscence) , यूनीसेफ़, वर्डबैंक (bird bank) और दूसरी मानवाधिकारवादी संस्थाओं द्वारा भारत सरकार के विरुद्ध बयान जारी किए जाते हैं। एक अन्तर्राष्ट्रीय शिष्टमण्डल भारत की यात्रा पर आता है। विपक्षी सांसदों ने संसद की कार्यवाही से वाकआउट कर दिया है। वामपन्थी दलों ने मामले की न्यायिक जाँच की माँग करते हुये ‘बंगाल बन्द’ और ‘केरल बन्द’ का अह्वाहन किया। केरल में सीपीएम की सरकार ने कानून बनाकर चीटियों को गर्मी में कड़ी मेहनत करने पर पाबन्दी लगा दी जिससे चींटियों और टिड्डों में ‘गरीबी की समानता’ (equality of poverty) लायी जा सके।
‘आलू पर स्वाद जादो’ सभी रेलगाडियों में टिड्डों के लिए निःशुल्क कोच जोड़े जाने की मांग करते है। ‘कम था एलर्जी’ दबाव के आगे झुकते हुए संसद में इस फैसले की घोषणा करती हैं कि सभी गाड़ियों में एक स्पेशल टिड्डा कोच जोड़ने के साथ ही विशेष गाड़ी भी चलायी जाएगी जिसका नाम “टिड्डा रथ” होगा।
अन्ततः सरकार द्वारा एक न्यायिक जाँच समिति गठित की जाती है जो आनन-फानन में ‘टिड्डा विरोधी आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पोटागा)’ का एक प्रारूप तैयार करती है जो संसद द्वारा ध्वनिमत से पारित होकर राष्ट्रपति के हस्ताक्षरोपरान्त कानून बनकर जाड़ा प्रारम्भ होने से पूर्व ही लागू कर दिया जाता है।
राष्ट्र के शिक्षा मन्त्री ‘कपि से अव्वल’ ने शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में विशेष टिड्डा आरक्षण की घोषणा कर दी है।
पोटागा के प्राविधानों का उल्लंघन करने के आरोप में चींटी गिरफ़्तार कर ली गयी है। उसपर लगे आरोप सिद्ध हो जाने के फलस्वरुप अर्थदण्ड लगा दिया गया है। अपने अपकृत्य के लिए जुर्माना अदा न कर पाने पर चींटी का घर सरकार द्वारा जब्त कर लिया जाता है तथा उसे गरीब बेसहारा टिड्डों को आबंटित कर दिया जाता है। इस गृह वितरण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए देश और विदेश के न्यूज चैनल जमा होते हैं।
अन्धमति राय इसे न्याय की जीत बताती हैं। आलू पर स्वाद जादो इसे समाजवाद की जीत बताते हैं। सीपीएम सरकार इसे ‘गिरे हुओं के क्रान्तिकारी उदभव’ की संज्ञा देती है।
उस क्रान्तिकारी टिड्डे को संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करने के लिए आमन्त्रित किया जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया उसका सीधा प्रसारण करता है। नाटो देशों के राष्ट्राध्यक्ष धनदोहन सिंह की पीठ थपथपाते हैं:
बहुत वर्षों बाद-
चींटी ने अमेरिका प्रवास करके वहाँ सिलिकॉन घाटी में अरबों डालर की कम्पनी स्थापित कर ली है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल होने लगी है। जब कि भारत में सैकड़ों टिड्डे आरक्षण के बावजूद भूख से आज भी मर रहे हैं।
कड़ी मेहनत करने वाली असंख्य चींटियों के देश छोड़कर बाहर चले जाने तथा मूढ़, आलसी व अकर्मण्य टिड्डों को सरकारी खर्च पर पालने-पोसने के परिणामस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था प्रतिगामी होती गयी है जिससे विकसित देशों का पिछलग्गू भारत आज भी एक विकासशील देश बना हुआ है।
निष्कर्ष: परिश्रम का फल अपने देश में नीचा देखना होता है।
(निवेदन: यदि यहाँ किसी कॉपी राइट का उल्लंघन निहित हो तो कृपया सूचित करें। इसे सहर्ष हटा लिया जाएगा।)
रचना त्रिपाठी
गज़ब संदेश वाहिनि पोस्ट है.अंग्रेजी मे कुछ ऐसा ही मिलता जुलता ईमेल मिला था मगर यहाँ जबरदस्त खुलासा है. आनन्द आ गया. आभार आपका.
ReplyDeleteबात कहने का एक अलग अंदाज। मजेदार पोस्ट। वाह।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
वाह..लाजवाब लिखा. आप जल्दी से हटाईये इसे वर्ना कोई साम्यवादी ब्लागर आकर आपको पूंजीवादी ब्लागर घोषित कर देगा और फ़िर मुश्किल खडी कर देगा,:)
ReplyDeleteआपने बहुत ही सशक्त तरीके से हमारी भर्ष्ट नीतियों और उन अर अपनी रोटी सेकने वालों की मनोदशा उजागर की है और आप इस आलेख के जरिये अपने इद्देष्य में सफ़ल रही हैं. आज मैं आपका फ़ोलोवर बन रहा हूं और आपको नमन करता हूं.
रामराम.
इस बोध कथा का कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में भी उपयोग होता है। खालिश और सामयिक भारतीय स्पर्श दे आप ने इसको और अर्थगर्भित कर दिया है। बधाई।
ReplyDeleteनेताओं के चुने गए 'उपनाम या कटाक्ष नाम' तो अद्भुत हैं। मजा आ गया। 'धनदोहन' नाम को मान्यता देने के लिए धन्यवाद।
वर्तमान राजनीति ने आरक्षण के मूल उद्देश्य को भटका दिया है। इसका लाभ अब वास्तव में पिछड़े और वन्चितों को नहीं मिल पा रहा है। कुछ गिने चुने लोग इसका लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी उठाते हुए सम्भ्रान्त वर्ग में शामिल हो चुके हैं। उनका एक दबाव समूह बन चुका है जो आरक्षण के लाभ के लालच में पड़कर उसका प्रसार समाज के हर क्षेत्र में करना चाह रहा है। परिणामस्वरूप गुणवत्ता और प्रतिभा का मखौल उड़ाते हुए हम दोयम दर्जे का समाज और देश गढ़ते जा रहे हैं।
ReplyDeleteइस कथा के जरिये अच्छा चित्रण .
ReplyDeleteवाह, अंग्रेजी की ई-मेल में वह आनन्द न था जो इस पोस्ट में आया। अन्धमति/मायाजटि/बाधा डालेकर - वाह! सटीक!
ReplyDeleteअंग्रेजी वाला तो हमने भी पढ़ा था पर इसकी तो बात ही कुछ और है.
ReplyDeleteअद्भुत नव प्रस्तुति !
ReplyDeleteअद्भुत!!
ReplyDeleteइतना उच्च स्तरीय व्यंग और इतने सादगी से लिख गयीं आप. साधुवाद.
नामों की जो पैरोडी है, वह सटीक है.आप यूं ही लिखती रहें.
Actually, Tidda is very hard working... There are getting improve day by day... What are mentioned in blog is just a frustation feel by so call Ant.
ReplyDeleteअद्भुत!
ReplyDelete